गलगलिया /चंदन मंडल
गलगलिया स्थित ऐतिहासिक आदर्श मैदान में चल रहे नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथे लीग मैच में गुरुवार को मार्शल इलेवन क्रिकेट क्लब नक्सलबाड़ी व कोहिनूर क्रिकेट क्लब सिंघयाजोत के बीच खेला गया . इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गलगलिया थाना के एएसआई मेघनाथ चौधरी रहे. मेधनाथ चौधरी ने दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों से औपचारिक रूप से परिचय प्राप्त कर हौसला बढाया . इस फेंटेसी ड्रीम इलेवन 2021 के पांचवे लिंग मैच में मार्शल इलेवन क्रिकेट क्लब (नक्सलबाड़ी ) ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया .
कोहेनूर क्रिकेट क्लब सिंघयाजोत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहिनूर क्रिकेट क्लब सिंघयाजोत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर 202 रन का स्कोर बनाया और नक्सलबाड़ी को 203 रन का लक्ष्य दिया .जवाब में उतरी मार्शल इलेवन क्रिकेट क्लब नक्सलवाड़ी की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 18 ओवर 2 गेंद पर 4 विकेट खोकर अपनी जीत हासिल किया. मार्शल इलेवन (नक्सलबाड़ी ) क्रिकेट क्लब ने अपने गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी का भी अच्छा प्रदर्शन किया .नक्सलबाड़ी टीम में शामिल मोहम्मद शमीम को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. जिन्होंने 24 गेंदों पर 59 रन बनाए और 2 विकेट भी हासिल किये . इस मैच में अंपायर के रूप में शिवा कुमार साहनी रामबाबू गुप्ता स्कोरिंग के रूप में कन्हैया कुमार सहनी नवीन कुमार सहनी कॉमेट्री के रूप में टार्जन सहनी ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उसी बीच फाइव स्टार क्रिकेट क्लब के सक्रिय मेंबर में कृष्णा सहनी विवेक चौधरी , शहजादा आलम, मो आलम , इमरान खान , दिलशाद रहमान इस क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल आयोजन करने में सहभगिता दे रहे हैं .