मध्यप्रदेश/ होशंगाबाद
होशंगाबाद अब नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा ।मालूम हो कि आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद का नाम बदल कर नर्मदा पूरम कर दिया है ।एक कार्यक्रम में उन्होंने इसकी घोषणा की है ।बता दे कि आज मं नर्मदा की जयंती है और इसी मौके पर नाम परिवर्तन किया गया है ।सीएम ने आज नर्मदा जयंती पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और देर शाम नाम परिवर्तन की घोषणा की है ।सीएम ने आज अमरकंटक में पौधरोपण किया वहीं बुधनी एवं होशंगाबाद में नर्मदा जयंती पर पूजा अर्चना की ।बता दे कि सीएम ने एक वर्ष तक प्रति दिन वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया है ।
सीएम ने बुधनी में कई विकास योजनाओ का शुभारंभ भी किया है ।
सीएम ने कहा गुंडे, बदमाशों, रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इनका मध्यप्रदेश की धरती से सफाया करने के लिए हम संकल्पित हैं।
उन्होंने कहा बेटियों पर कुदृष्टि डालने वाले नराधमों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा।
होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा जैसे ही सीएम ने कि लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी ने इस निर्णय का स्वागत किया है ।