देश : अमूल ने डूडल बना कर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज ,लोगो ने दी सलाह, तंज ना कसे वरना सीबीआई और ईडी की पड़ सकती है छापेमारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आम आदमी में सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है । कीमतों पर लगातार लोग सवाल उठा रहे है और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग कर रहे है ।
 इस बीच अमूल ने अपने नए डूडल से लोगों का दिल जीत लिया है।बता दे कि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर तंज कसने के बाद अमूल ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। आम आदमी की बात उठाने के लिए लोग अमूल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अमूल द्वारा डीजल ,पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर लोग जहा अमूल का समर्थन कर रहे वहीं वहीं कुछ लोग अमूल के इस तंज पर सरकार को घेर रहे है।यही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने अमूल को सलाह देते हुए कहा कि जो भी लोग सरकार के खिलाफ सवाल उठाते है सरकार उनके पीछे सीबीआई और ईडी लगा देती है इसलिए तंज ना कसे ।


बता दे की अमूल हमेशा से समसामयिक विषयों पर खास अंदाज में अपनी बात रखता रहा है और अक्सर यह चर्चा का विषय बन जाता है। अमूल ने तेल की कीमतों पर ऐसे समय पर बात रखी है जब कई लोगों की शिकायत है कि बड़ी हस्तियां इस मुद्दे पर नहीं बोल रही हैं।मालूम हो कि राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच चुकी है ।जिसके बाद सरकार के खिलाफ जहां विपक्ष हमलावर हो चुकी है वहीं अब अमूल जैसी कंपनियां भी तंज कस रही है ।

मालूम हो कि महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने तो अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को धमकी दे डाली है की यदि वह इस पर चुप रहे तो महाराष्ट्र में उनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।वहीं आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मीडिया द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछने पर कहा की कीमत अगर कम होती तो अच्छा होता ।केंद्र सरकार अब पूरे मामले पर क्या निर्णय लेती है सभी की नजर इस पर है ।क्योंकि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से खाने पीने के सामानों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ रहा है ।






देश : अमूल ने डूडल बना कर पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर कसा तंज ,लोगो ने दी सलाह, तंज ना कसे वरना सीबीआई और ईडी की पड़ सकती है छापेमारी