बिहार :परीक्षा देते समय छात्र की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /नालंदा

जिले के बिहारशरीफ में आज परीक्षा देने आए परीक्षार्थी रोहित कुमार की अचानक मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि तेलहाड़ा थाना क्षेत्र के राड़रील निवासी रोहित कुमार मैट्रिक की परीक्षा देने बिहारशरीफ के आदर्श हाई स्कूल केंद्र पर पहुंचा था। जहाँ परीक्षा देने के दौरान ही उसकी हालत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में के बाद सदर अस्पताल लाया । जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की जानकारी उनके परिजन को दे दी गई है। फिलहाल मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। इस मामले पर मृतक के परिजन का कहना है कि स्कूल प्रबंधन के लोगों ने समय रहते हुए रोहित की इलाज नहीं करवाया और सिर्फ परिजनों को फोन कर कर बुलाने में समय नष्ट कर दिया जिसके वजह से रोहित की जान चली गई जिस वक्त रोहित बेहोश हुआ था उसी वक्त समय पर अगर इलाज हो जाता तो शायद रोहित मैट्रिक के परीक्षा में पास हो जाता परंतु आज रोहित नहीं स्कूल प्रबंधक इस मामले में फेल हो गई है, जिसके वजह से एक छात्र की मौत हो गई। अब आगे जांचकर्ता ही बता पाएंगे कि आखिर किस वजह से और किसकी लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है।






बिहार :परीक्षा देते समय छात्र की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

error: Content is protected !!