दिल्ली /डेस्क
टूल किट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को पुलिस ने आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया है ।
मालूम हो कि बीते 5 दोनों से दिशा पुलिस रिमांड पर थी जिससे उससे पूछताछ करने के बाद रिमांड अवधि पूर्ण होने पर कोर्ट में पेश किया गया है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे दुबारा रिमांड पर लेने की मांग करने वाली है। बता दे की दिल्ली में जारी किसान आंदोलन में विदेशी साजिश की जांच कर रही पुलिस को दिशा से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।गौरतलब हो कि दिशा रवि यह कबूल कर चुकी है कि ग्रेटा थनबर्ग द्वारा जो टूल किट शेयर किया गया था उसे इसने एडिट किया था यही नहीं ग्रेटा और दिशा की वॉट्सएप चैट भी सामने आ चुकी है ।अब कोर्ट पुलिस को दिशा का और रिमांड देती है या नहीं इसका सभी को इंतजार है ।
Post Views: 161