प चम्पारण /बेतिया
बेतिया के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज कार्यालय के दो सौ मीटर के दूरी पर आदमखोर बाघिन को डी एफ़ ओ अम्बरीष कुमार मल्ल के नेतृत्व में वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया है ।
मनगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर शुनिल कुमार पाठक ने बताया कि हमारे वनकर्मी पिछले कई दिनों से इसके गति विधि पर नजर रखे हुए थे । उन्होंने बताया कि इसी बाघिन ने एक पुरुष और दो महिलाओं को एक सप्ताह के अंदर अपना शिकार बनाया है। और कई लोगो को घायल किया है । और अनेको बकरियों और गायों को भी अपना शिकार बना लिया है । लेकिन अब लोगों में राहत आ जाएगी ।
वही क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस बाघ को लेकर पूरे बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल के किनारे वाले गांवों में बहुत ज्यादा दहशत व्याप्त था ।बाघिन को पकड़ने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारियों अम्बरीष कुमार मल्ल सहित पूरे वनकर्मी लगे हुए थे। बाघिन को पकड़ प्राथमिक उपचार के बाद जैविक उद्यान पटना भेज दिया गया है ।बताया जाता है कि यह बाघिन अब बूढ़ी हो गई है इसी लिए पटना भेजा जा रहा है ।