बिहार :भागलपुर रेलवे ट्रैक पर जिंदा बम मिलने से हड़कंप ,कई ट्रेनों का परिचालन रोका गया ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /भागलपुर

बिहार के भागलपुर में बड़ा मामला प्रकाश में आया है।जहां नाथनगर रेलवे स्टेशन पर बम मिला है।जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक पर जिंदा बम मिला है।
मामले की जानकारी के बाद नाथनगर इंस्पेक्टर मो.सज्जाद हुसैन मौके पर पहुंचे हैं।ट्रैक पर बम होने पर तत्काल रेलवे परिचालन को बंद कराया गया है। पोल संख्या 309/19 के सामने प्लेटफॉर्म संख्या दो के रेलवे ट्रेक पर जिंदा बम मिला है। बम की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया है ।







बम मिलने के बाद पुलिस पूरे स्टेशन को सर्च कराने के तैयारी में है। डॉग स्क्वायट व जीआरपी मौके पर पहुँच गयी है।
घटना के बाद कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है और रेलवे पुलिस को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है ।

बम मिलने की सूचना पर अप और डाउन मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई। हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस स्पेशल घंटों तक नाथनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर खड़ी रही। वहीं, फरक्का एक्सप्रेस भागलपुर जंक्शन और मालदा इंटरसिटी को कहलगांव स्टेशन पर रोक दिया गया। ट्रेनों के पहिए थम गए। सुनसान जगह पर सुपर एक्सप्रेस के खड़ी रहने से यात्रियों ने फटाफट खिडकियां बंद करने लगे। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री काफी डरे-सहमे थे।






बम की सूचना मिलने के बाद एसएसपी निताशा गुडिया, रेल एसपी, आरपीएफ और कई थानों की पुलिस ने स्टेशन पर मोर्चा संभाला। पूरे स्टेशन परिसर और रेलवे ट्रैक को सर्च किया गया। सुरक्षा के तौर पर स्टेशन के सभी प्रवेश द्वार और प्लेटफार्म के दोनों तरफ सुरक्षा गार्ड को तैनात किया गया। आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। 

बिहार :भागलपुर रेलवे ट्रैक पर जिंदा बम मिलने से हड़कंप ,कई ट्रेनों का परिचालन रोका गया ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!