देश/डेस्क
मशहूर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कू की तारीफ करते हुए अंग्रेजो भारत छोड़ो ,स्वदेशी अपनाओ का नारा दिया है ।
एक ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा कि सिर्फ 2 दिन में कू एप पर 1 लाख से अधिक फॉलोवर जुड़े है, साथ ही उन्होंने ट्विटर पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कोई प्रतिबन्ध नहीं है और ना ही फॉलोअर्स हटाए जाते है ।कंगना रनौत ने कू की तारीफ करते हुए कहा कि इसका उपयोग करना भी आसान है ।साथ ही उन्होंने लिखा अंग्रेजो भारत छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ ।

बता दे की किसान आंदोलन कि आड़ में चल रहे विदेशी साजिश उजागर होने के बाद से ही देश की राष्ट्रवादी जनता ट्विटर पर प्रतिबंध की मांग कर रही है ।लोगो का गुस्सा तब उबाल पर और आ गया था जब रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग ने भारत की छवि को धूमिल करने वाला ट्वीट किया था ।
ट्वीटर की दोहरी नीति सामने आने के बाद अभी तक कई केंद्रीय मंत्री एवं अभिनेता अभिनेत्री स्वदेशी कू ऐप पर जुड़ चुके है और सभी ने इस ऐप की तारीफ की है ।
फोटो साभार : कंगना रनौत के ट्वीटर अकाउंट से