बहादुरगंज/किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप बने आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज में बीते रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय में रखे आठ बोरे सरकारी चावल को किया चोरी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज से मिड डे मील के तहत वितरण होने वाले सरकारी चावल की आठ बोरी को स्टोर रूम से चोरी कर मौके से चंपत हो गए।
वहीं घटना की जानकारी तब मिली जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो उस्मान अली अपने सहयोगी शिक्षकों के साथ सोमवार को स्कूल पहुंचे एवम विद्यालय में रखे सामानों की मिलान करने लगे।तभी मिलान के क्रम में विद्यालय में रखे चावलो की बारी में से आठ बोरी कम मिली।तदोपरांत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो उस्मान अली ने घटना की जानकारी विद्यालय के अध्यक्ष सह स्थानीय नगर वार्ड पार्षद संजय भारती को दिया।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष सह नगर वार्ड पार्षद संजय भारती ने बताया कि विद्यालय के स्टोर रूम का न तो ताला टूटा है और न ही कहीं तोड़ फोड़ की गई है बावजूद इसके विद्यालय से आठ बोरी सरकारी चावल चोरी हो गयी है।संजय भारती ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर मामले की छानबीन की जा रही है तदोपरांत मामले की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में की जाएगी।