देवघर :शिव रात्रि एवं बसंत पंचमी में जुटने वाले श्रद्धालुओ को परेशानी ना हो उसे लेकर अधिकारियों ने बाबा मंदिर का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड /देवघर

बाबा बैद्यनाथ मंदिर मे बसंत पंचमी और शिवरात्रि के दिन जुटने वाले श्रर्द्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारी में जुट गई है।आज देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा,ने बाबा बैधनाथ मंदिर व श्रद्धालु के रूट लाइन का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल सहित कई विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे ।बसंतपंचमी व शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों व श्रद्धालुओं को मिलने वाले सुविधा व व्यवस्था का जायजा लिया ।इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने श्रद्धालुओं को मिलने वाले सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।






वही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा शिवरात्रि व बसंतपंचमी को वीआईपी दर्शन बंद रहेगा।भक्त साधारण तरीके से कतारबद्ध होकर बाबा का पूजा कर सकेंगे।वही उन्होंने कहा कि शीघ्र दर्शन पूजा की व्यवस्था यथावत चालू रहेगा। वही एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा शिव भक्तों को सुगमता पूर्वक जलार्पण के लिए काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।मालूम हो कि शिव रात्रि और बसंत पंचमी पर लाखो की संख्या में पूरे देश से श्रद्धालु देवघर जलाभिषेक हेतु पहुंचते है ।श्रद्धालुओ को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो उसके लिए प्रशासन अभी से तैयारियों में जुटी हुई है ।






देवघर :शिव रात्रि एवं बसंत पंचमी में जुटने वाले श्रद्धालुओ को परेशानी ना हो उसे लेकर अधिकारियों ने बाबा मंदिर का लिया जायजा ,दिए जरूरी निर्देश