आरा /संजीव सुमन
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला के समीप शनिवार की सुबह नाले में डूबने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई।घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची रही।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची।इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मोहल्ला वार्ड नंबर 24 निवासी स्व.हीरालाल प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र जवाहर प्रसाद है।जो पेशे से एक रिक्शा चालक थे।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह जब सफाई कर्मी नाला साफ कर रहा था।इसी दरमियान उसने मृतक के शव को नाले में पड़े देखा।जिसके बाद उसने हो-हल्ला किया।
जिसके पश्चात सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।इधर मृतक के चचेरे भाई गजाधर पांडेय ने बताया कि तीन साल पूर्व पत्नी की मृत्यु होने के बाद वह घर से बाहर इधर-उधर रहा करते थे।आज मोहल्ले वासियों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि मृतक नाले में डूब गये है।जिससे उनकी मृत्यु हो गई है।
घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है।हादसे के बारे में सब के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।