बिहार :एआईएमआईएम विधायकों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात ,अटकलों का बाजार गर्म

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /पटना

गुरुवार को एआईएमआईएम के विधायकों ने  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की ।एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के नेतृत्व में पांचों विधायकों ने सीएम से मुलाकात की जिसके बाद राजनैतिक गलियारे में यह कयास लगाए जाने लगे है कि क्या एआईएमआईएम के विधायक जदयू में शामिल होंगे ।






बता दे कि एआईएमआईएम के 5 विधायकों में इजहार अशर्फी ,शाहनवाज आलम ,अंजार नईमी, मो रुकुनुद्दीन प्रदेश अध्यक्ष सह अख्तरूल ईमान के साथ सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे ।हालाकि मुलाकात के बाद अख्तरूल ईमान ने पत्रकारों को कहा कि सीमांचल की समस्याओं से अवगत करवाने वो लोग पहुंचे थे और विकास कार्यों में तेजी लाने की बात उन लोगो ने कहीं है । श्री ईमान ने कहा कि सीमांचल में कटाव की समस्या से सभी जूझ रहे है और उसका निदान हो की बात उन लोगो के द्वारा कहीं गई है ।






बता दे की अख्तरूल ईमान जदयू की टिकट पर 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके है हालाकि नामांकन करने के बाद उन्होंने खुद को चुनावी मैदान से अलग कर लिया था ।जिससे उस वक्त नीतीश कुमार को गहरा झटका लगा था , अब दुबारा अगर वो जदयू के नजदीक आते है तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि राजनीति में कोई स्थाई दुश्मन या दोस्त नहीं होता ।






बिहार :एआईएमआईएम विधायकों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात ,अटकलों का बाजार गर्म