किशनगंज :जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र,

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अनिर्बान दास

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 से संबंधित एक बैठक का आयोजन गर्ल्स हाई स्कूल मे किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी केंद्राधीक्षक के उपस्थिति में हुई ।






उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी। जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।इंटर हाई स्कूल, नेशनल हाई स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, प्रताप मध्य विद्यालय,जी.बी.एम.स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, बेथल मिशन स्कूल ,मारवाड़ी कॉलेज,आर.के.साहा महिला कॉलेज एवं सेंट जेवियर्स स्कूल परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

जिसमे कुल 9557 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।परीक्षा एक पाली मे आयोजित होगी।जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही कोविड 19 गाइड लाइन को भी पालन करने का निर्देश दिया गया है।

निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों पर गश्ती दल ,स्टेटिक एवं जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।परीक्षा केंद्र के अंदर लेखन सामग्री के अलावा किसी प्रकार का कोई सामान लेकर प्रवेश नही करने नही दिया जायेगा।वही सभी परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू रहेगा।






किशनगंज :जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र,