टेढ़ागाछ(किशनगंज)/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट क्लब बेणुगढ़ की ओर से फूल बांउड्री 2021 टूनामेंट का आयोजन बुधवार को किया गया ।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बेणुगढ़ के पवित्र धरती पर क्रिकेट प्रेमियों के तरफ से खेल को बढ़ावा देने के लिए टूनामेंट का शुभारंभ 27 जनवरी को हुआ।
टूनामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुशो देवी व जिला महामंत्री भाजपा लखन लाल पंडित तथा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भाजपा देवमोहन सिंह की ओर से विधिवत फिता काटकर किया गया। मंच से खुशो देवी के तरफ से अपने संबोधन में बताया गया की खेल से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है ।
समाज मजबूत बनता है। गावों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे सहयोग देकर निखारने की जरूरत है।क्रिकेट तो अब सबसे लोकप्रिय खेल हो गया है।वहीं लखन लाल पंडित के तरफ से भी खिलाड़ियों को अपने बुलंद हौंसलों के साथ खेलना चाहिए तभी हम अपने बुलंदियों को छू सकते हैं। और खेल के क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं। युवा खेल को भी अपना केरियर बना सकते हैं।
इस मौके पर समाज सेवी श्रीकांत कल्याणी, अयोध्या प्रसाद दास,शंकर मोहन दास, देव शंकर दास,तरुण कुमार दास,गंगा प्रसाद दास कमीटी कार्यकर्ता बादल विराट, मनोरंजन दास,शिवा दास ,मधुसूदन दास, राकेश कुमार ,श्री राम दास,मेघराज दास,प्रवीण दास ,मुकेश दास आदि दर्जनों कार्यकर्ता व दर्शकों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया ।उद्घाटन मैच दो टीम मटियारी क्रिकेट क्लब व बेणुगढ़ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।मटियारी टीम पहले खेलते हुए 60 रनों का लक्ष्य बेणुगढ़ टीम को दिया जो सात ओवर में लक्ष्य को हाँसिल कर बेणुगढ़ ने जीत अपने नाम कर लिया।