किशनगंज :सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गलगलिया /चंदन मंडल

जिले भर के स्कूलों के साथ – साथ सरकारी , गैर सरकारी व अन्य जगहों पर 72वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया . गलगलिया स्थित हाई स्कूल प्रांगण में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया . गलगलिया हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने ध्वजारोहण किया.






इस दौरान प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन वीर सिपाहियों को याद करते हुए कहा कि आज हम जिस दिवस को मना रहे हैं, वह उन वीर सिपाहियों की शहादत का परिणाम है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह ने करते हुए हमारे देश को गुलामी से मुक्त करवाया.

इस मौके पर अर्जुन पासवान के अलावा , शिक्षक धनंजय कुमार, अमरनाथ नायक , संतोष पासवान समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे . मालूम हो कि भारत में 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) काफी धूमधाम से मनाने वाला पर्व है और यह, वह दिन है जब भारत में गणतंत्र और संविधान लागू किया गया था.

यही वजह है कि इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है और इस दिन विभिन्न जगहों में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे, खासतौर पर स्कूलों और सरकारी दफतरों में इसे काफी धूम-धाम के साथ मनाया जाता था . साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता था. लेकिन , इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण ये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया गया था.






किशनगंज :सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

error: Content is protected !!