देश/डेस्क
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद देश की राजनीति गर्म हो चुकी है । कांग्रेस पार्टी द्वारा गृह मंत्री श्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई है । कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदारी हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। श्री सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ये मांग है ।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज़ करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ कर भाजपा सरकार की साजिश को साबित करती है ।
Post Views: 159