बिहार /पटना
बिहार पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने की कवायद तेज हो चुकी है ।मालूम हो कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं दागी पुलिस कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने के लिए गृह विभाग द्वारा कमेटी का गठन किया गया है ।
पुलिस विभाग में कार्यरत 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने के लिए गृह विभाग द्वारा समिति का गठन किया गया है । गृह विभाग द्वारा जारी पत्रांक संख्या का.आ.स-4 /स्था. मु 10-8/2021 के मुताबिक गृह विभाग की ओर से सरकारी सेवक जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो चुकी हो या फिर उनकी कार्य दक्षता एवं आचार वैसा ना हो ,जिससे कि उन्हें सेवा में बनाए रखना न्याय हो या फिर जिन्हें सेवा में बनाए रखना लोकहित में ना हो के कार्यकलाप की समीक्षा कर बिहार सेवा संहिता के नियम 74(क) के प्रावधान के अनुसार सेवा निवृत किए जाने के लिए समितियों का गठन किया गया है ।

बता दे की उक्त समिति में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को अध्यक्ष ,सचिव गृह विभाग सदस्य , विशेष सचिव गृह विभाग – सदस्य ,विभागीय मुख्य निगरानी पदाधिकारी को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है ।
वहीं जून एवं दिसंबर माह में बैठक आयोजित करने की बात कही गई है ।