बिहार : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजहर शम्सी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अज़फ़र शमशी को जेआरएस कॉलेज परिसर में अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी ।जिसके बाद गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।जहा उनका उपचार चल रहा है ।






मालूम हो कि प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अज़फ़र समसी को मुंगेर जिले के जगजीवन राम श्रमिक कॉलेज परिसर में गोली मारी गई है । बता दे की वो कॉलेज के प्रोफेसर के पद पर भी कार्यरत है।साथ ही आईटीसी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी हैं।

समसी के पुत्र असद ने बताया कि एक टेंपो पर तीन चार अज्ञात युवक सवार होकर आए और इन्हें कॉलेज परिसर में सिर के पीछे गोली मार दी उनकी स्थिति गंभीर है। इलाज कर रहे डॉक्टर रमन ने बताया कि इन्हें दो गोली लगी है एक सिर के पीछे तथा 1 पेट में लगी है।उनकी स्थिति गंभीर है।घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस द्वारा घटना कि जांच की जा रही है ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने दुख जताते हुए अभिलंब दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद कानून व्यवस्था की चिंता कर रहे हैं और यह मामला जल्दी सुलझा लिया जाएगा।






बिहार : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजहर शम्सी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक ,जांच में जुटी पुलिस