दिल्ली : उपद्रवियों ने लाल किला को अपवित्र किया है ,सख्त कार्रवाई होनी चाहिए -शाहनवाज हुसैन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली /एजेंसी

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मंगलवार को आयोजित ट्रैक्टर रैली में शामिल उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा और लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा फहराने और तिरंगे के अपमान के बाद पूरे देश में उपद्रवियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह विधान पार्षद सैयद शाहनवाज हुसैन ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जो शंका थी वो सही साबित हुई। किसान संगठन बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि अनुशासन रहेगा कि हम जश्न में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने किसान नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जश्न था या गणतंत्र दिवस के दिन भारत पर हमला था?






उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने लाल किले को अपवित्र किया है। इस सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि उकसाने का काम तो किसान संगठन के नेताओं ने किया। किसान संगठन का हर नेता सिर्फ भड़काने में लगा हुआ था।

अब जब ये घटना घट गई तब वे तरह-तरह का ज्ञान दे रहे है ।बात दे की इस हिंसा में करीब 300 पुलिस कर्मी घायल हुए है और करोड़ों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है ।पुलिस ने अभी तक 22 एफआईआर उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज किया है और कार्रवाई में जुट चुकी है ।






दिल्ली : उपद्रवियों ने लाल किला को अपवित्र किया है ,सख्त कार्रवाई होनी चाहिए -शाहनवाज हुसैन