दिल्ली :बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने योगेंद्र यादव ,राकेश टिकैत हन्नान मोल्ला के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की ,उपद्रव के बाद पूरे देश में गुस्सा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

दिल्ली में किसान आंदोलन के नाम पर आज हुई गुंडागर्दी के बाद किसान संयुक्त मोर्चा के नेताओ पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा चलाने एवं गिरफ्तार करने की मांग तेज हो चुकी है ।






बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हिंसा के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि योगेन्द्र यादव,राकेश टिकैत,हन्नान मुल्ला जैसे लोगों पर देश द्रोह का मुक़दमा दर्ज करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि हुर्रियत कॉन्फ़्रेंस व इन नेताओं में क्या फ़र्क़ है।यह लोकतंत्र है,भविष्य के लिए यह सबक़ है कि वार्ता या समझौता केवल चुने प्रतिनिधि से होना चाहिए,ज़मानत ज़ब्त हुए नेताओं से नहीं?

बता दे गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित ट्रैक्टर रैली में शामिल दंगाइयों ने जम कर उपद्रव फैलाने का कार्य किया है ।जिसके बाद अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा , संबित पात्रा सहित अन्य नेताओं ने इसके लिए सीधे सीधे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ,दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल सहित योगेन्द्र यादव,राकेश टिकैत को जिम्मेदार बताया है ।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर आज के बाद भी योगेन्द्र यादव जेल में नहीं डाला जाता, राकेश टिकैत का भूत नहीं उतारा जाता, अगर अब भी ये दिल्ली की सड़कें बंद करके धरने की नौटंकी चालू रखते हैं तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा ।

साथ ही श्री मिश्रा ने कहा कि आतंकवादी संगठन “सिख फ़ॉर जस्टिस” ने दो हफ्ते पहले खुलेआम एलान किया था लाल किले पर खालिस्तानी झंडा लहराने काआतंकियों ने एलान करके लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहरा दिया ।उन्होंने कहा कि ये आज़ाद भारत के सबसे शर्मनाक दिनों में से एक ।






ट्रैक्टर रैली की आड़ में आज हुए उपद्रव को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और सभी करवाई की मांग कर रहे है ।ऐसे में दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय का अगला कदम क्या होगा इसका सभी को इंतजार है ।बीजेपी प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा इन्हें अन्नदाता नहीं बल्कि उग्रवादी बुलाया जाना चाहिए ।

दिल्ली :बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने योगेंद्र यादव ,राकेश टिकैत हन्नान मोल्ला के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की ,उपद्रव के बाद पूरे देश में गुस्सा