दिल्ली : किसान आंदोलन के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी , कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा बेरिकेटिंग, पुलिस कर्मियों पर किया हमला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/दिल्ली

कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैली के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है ।मालूम हो कि रैली में शामिल लोगों ने कई स्थानों पर पुलिस द्वारा लगाई गई बेरिकेटिंग को तोड दिया है ।






वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की। आईटीओ पर पूरी तरह अराजकता का माहौल बना हुआ है ।

प्रदर्शनकरी किसानों ने करनाल बाईपास पर दिल्ली के अंदर प्रवेश करने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दिया है । प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों के ऊपर ट्रैक्टर चलाने की कोशिश की जा रही है और खुलेआम दिल्ली की सड़कों पर प्रदर्शनकारी गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं। यही नहीं कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी किया और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई है जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पुलिस के द्वारा हल्का लाठीचार्ज किया गया है ।

खुद को किसान कहने वाले यह प्रदर्शनकारी जिस तरह से कृषि कानूनों के रद्द करने की मांग पर अराजकता फैला रहे हैं उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता । गणतंत्र दिवस के मौके पर इस तरह की अराजकता फैला कर देश की छवि को पूरी तरह खराब करने की कोशिश इन प्रदर्शनकारियों के द्वारा की जा रही है । जरूरत है पुलिस और सुरक्षा बल इन प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटें ।






दिल्ली : किसान आंदोलन के नाम पर खुलेआम गुंडागर्दी , कई स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा बेरिकेटिंग, पुलिस कर्मियों पर किया हमला