डेस्क /न्यूज लेमनचूस
देश आज 72वा गणतंत्र दिवस मना रहा है ।इस मौके पर राजपथ पर अलग अलग प्रदेशों द्वारा अपने सांस्कृतिक विरासत से अवगत करवाती हुई झांकियां निकाली गई ।बता दे कि लद्दाख की झांकी इस वर्ष पहली बार निकली वहीं अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के मॉडल को भी राजपथ पर दिखाया गया।जिसे देखने के लिए दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोग उठ कर खड़े हो गए और पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
राफेल की गड़गड़ाहट से राजपथ गूंज उठा ।वहीं तीनों सेनाओं ने हिंदुस्तान के शौर्य से पूरी दुनिया को परिचित करवाया है ।
आइए देखें राजपथ पर निकाली गई झांकियों की तस्वीर ।


लाल साफे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी






























Post Views: 177