लोकतंत्र में ‘लोक’ यानि जनता की इच्छा ही सर्वोपरि होती है -राष्ट्रपति
देश/डेस्क
11 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के संवैधानिक दायित्व का सफलतापूर्वक वहन करने वाले भारत निर्वाचन आयोग के 72वें स्थापना दिवस पर, मैं, सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं।

श्री कोविंद ने कहा कि भारत में गणतांत्रिक प्रणाली का समृद्ध इतिहास रहा है।वैशाली, कपिलवस्तु और मिथिला की परंपरा से भारत ने यह सीखा है कि शासन पर, समाज के किसी एक वर्ग या वंश का एकाधिकार नहीं होता है।उन्होने कहा कि लोकतंत्र में ‘लोक’ यानि जनता की इच्छा ही सर्वोपरि होती है।
श्री कोविंद ने कहा कि स्वतंत्रता-प्राप्त करने के लगभग 75 वर्षों के भीतर ही भारत लोकतन्त्र के एक विश्व-व्यापी आदर्श के पोषक के रूप में उभरा है। इस उपलब्धि में, निर्वाचन आयोग के शीर्षस्थ अधिकारी से लेकर देश के छोटे से छोटे गाँव में बसे साधारण नागरिकों का अमूल्य योगदान है। साथ ही उन्होंने कहा मैं आप सभी को स्मरण कराना चाहूंगा कि हम सभी को मतदान के बहुमूल्य अधिकार का सदैव सम्मान करते रहना चाहिए। मतदान का अधिकार कोई साधारण अधिकार नहीं है। दुनिया भर में, मतदान के अधिकार के लिए लोगों ने बहुत संघर्ष किया है।
उन्होने कहा हमारे देश में, भारत सरकार अधिनियम 1919 और 1935 के द्वारा चुनिंदा लोगों को ही, मतदान का अधिकार दिया गया था। लेकिन, स्वतंत्र भारत के हमारे संविधान में, आरंभ से ही 21 वर्ष या अधिक आयु के सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान किया। बाद में इस आयु को घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया।
श्री कोविंद ने इस मौके पर हाल ही में संपन्न बिहार चुनाव कि भी चर्चा की और कोरोना महामारी के बीच चुनाव संपन्न करवाने के लिए आयोग की सराहना कि है । श्री कोविंद ने कहा पिछले वर्ष, कोविड महामारी के दौरान बिहार विधान-सभा, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में सफल एवं सुरक्षित चुनावों का सम्पन्न होना हमारे लोकतन्त्र की असाधारण उपलब्धि है।
उन्होंने कहा मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि बिहार विधान सभा के चुनाव में, दिव्यांग-जनों, 80 वर्ष से ऊपर के वृद्ध-जनों, आवश्यक सेवाओं में कार्यरत मतदाताओं अथवा कोविड से संक्रमित या क्वारंटीन में रखे गए मतदाताओं को डाक मतपत्र अर्थात पोस्टल बैलट की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
बता दे की आज ही गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति श्री कोविंद राष्ट्र को संबोधित करेंगे ।