देश :राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान आमने सामने ,राहुल द्वारा आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को विभाजनकारी बताने पर शिवराज ने कहा, देश विभाजन का पाप कांग्रेस के माथे पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर है ।अपने तमिलनाडु दौरे पर राहुल गांधी लगातार बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साध रहे है ।






आज तमिलनाडु के करूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने रोड शो के दौरान एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है ।राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 6-7 सालों में जो किया है उससे आज एक कमजोर, विभाजित भारत दिखाई देता है।

तमिलनाडु के करूर में राहुल गांधी

उन्होने कहा ऐसा भारत जहां बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा देशभर में नफरत फैलाती रहती हैं, हमारी सबसे बड़ी ताकत, हमारी अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई है ।बता दे कि रविवार को भी राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि निक्कर वाले तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकते साथ ही कहा कि तमिलनाडु का भविष्य यहां के युवा गढ़ सकते है ।






राहुल गांधी द्वारा लगातार बीजेपी आरएसएस पर निशाना साधने के बाद आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी को इतना बड़ा झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आई? सीएम श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है, देश को अगर किसी ने कमजोर किया है तो वो कांग्रेस पार्टी ही है।सीएम ने कहा देश के विभाजन का पाप भी कांग्रेस के माथे पर है ।

राहुल गांधी चीन विवाद से लेकर कोरोना महामारी और किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरने की लगातार कोशिश में जुटे हुए है ।अब तमिलनाडु के मतदाताओं को इन मुद्दों के जरिए कितना लुभा पाते है वो तो मतदान के बाद पता चलेगा ।

देश :राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान आमने सामने ,राहुल द्वारा आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को विभाजनकारी बताने पर शिवराज ने कहा, देश विभाजन का पाप कांग्रेस के माथे पर