देश/एजेंसी
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक एलएसी पर जारी तनाव के बीच सिक्किम में भारत और चीनी सेना के बीच झड़प हुई है । मालूम हो कि नॉर्थ सिक्किम के नाकूला सेक्टर में पिछले सप्ताह चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा की यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी और भारतीय इलाके में घुसपैठ की फिराक में थे, जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया।
हालांकि, इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प हुई और दोनों ओर के कुछ जवान घायल हो गए। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक चीनी सेना ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण की कोशिश की थी जिसे जाबाज भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया और करारा जबाव चीनी सैनिकों को दिया है ।झड़प में चीन के 20 सैनिकों के घायल होने की खबर है ।
मालूम हो कि भारत और चीन के बीच यह ताजा विवाद ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच मे वार्ता हुई है। बता दे कि रविवार को भारत और चीन के बीच में करीब 15 घंटे तक सैन्य वार्ता चली।
हालांकि, इस दौरन भारत ने दो टूक में कहा कि चीन को मई से पहले वाली यथास्थिति पर आना ही होगा।नकुला में हुई झड़प के बाद भारतीय सेना सूत्रों का कहना है कि यह एक मामूली झड़प थी और इसे सैनिकों द्वारा नाकाम कर दिया गया है ।