नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
समुदाय विशेष के लोगों से मारपीट करने व केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ , कर्मचारियों व अधिकारियों के लगातार संकट उत्पन्न करने के विरोध में बुधवार को खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से एक रैली निकाली गयी. यह रैली पार्टी कार्यालय से शुरु होकर खोरीबाड़ी के विभिन्न क्षेत्रों का परिक्रमा कर खत्म किया गया. इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी व कमरतोड़ महंगाई, कंपनी राज-निजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने तथा संविधान व लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ आयोजित यह रैली मोदी सरकार को करारा राजनीतिक जवाब होगा.
इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह ने बताया बीते शुक्रवार को एक समुदाय के लोग अपना धर्म प्रचार कर रहे थे उसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने रुकावट डालने, मारपीट व दुर्व्यवहार से बात किया . जबकि सब धर्म वाले को अपना प्रचार करने का पूरा हक है .
इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से अपना धर्म प्रचार कर रहे पर बाधा उत्पन्न किया गया है . इसी के मद्देनजर तथा केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को यह रैली निकाली गई है .आगे उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था कोयला,पेट्रोलियम, इस्पात, भारी अभियंत्रण, रेलवे, नेशनल हाइवे, हवाई अड्डा समेत तमाम संस्थानों को देसी विदेशी पूंजीपतियों के हाथों कौड़ी के मोल बेचा जा रहा है.
ऐसी राष्ट्र विरोधी को देश का मजदूर वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से एक भी काम ऐसा नहीं किया गया, जिससे लोगों को राहत प्राप्त होती. उन्होंने कहा भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं ? उन्होंने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है . इस मौके पर किशोरी मोहन सिंह के अलावा , तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव महबूब इस्लाम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.