दिल्ली : संसद भवन में सांसदों को अब नहीं मिलेगा 12 रुपए में डोसा,सरकार ने सब्सिडी किया खत्म

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

संसद भवन की कैंटीन में सांसदों को अब बेहद सस्ती दरों पर लजीज खाने का लुत्फ नहीं मिल सकेगा । मालूम हो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कैंटीन में सांसदों को भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी बंद कर दी दिए जाने की जानकारी दी है ।






बता दे की सांसद और अन्य को अब खाने की लागत के हिसाब से ही भुगतान करना होगा । श्री बिरला ने बताया कि संसद की कैंटीन को अब उत्तर रेलवे के बदले इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन चलाएगा ।

संसद की कैंटीन में वेज थाली सिर्फ ₹35 में मिलती थी ,वही चिकन करी सिर्फ ₹50 में एवं फ्री कोर्स लंच की कीमत ₹106 निर्धारित थी ।यहां तक कि सांसदों को मात्र ₹12 में प्लेन डोसा मिलता था ,इसके अलावा मटन करी सिर्फ ₹40, चिकन बिरयानी ₹65 में मिलता था । एक आरटीआई के जवाब में 2017 – 18 में यह रेट लिस्ट सामने आई थी ।






हालांकि स्पीकर बिरला ने इससे जुड़े वित्तीय पहलुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी समाप्त किए जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ की बचत हो सकेगी ।संसद की कैंटीन में खाना काफी सस्ता होने को लेकर सवाल उठते रहे हैं ।

बता दें कि सोशल मीडिया से लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लगातार इस सब्सिडी को लेकर पूर्व में सवाल उठाया है। खाने में सब्सिडी खत्म करने को लेकर 2 साल पहले भी बात उठी थी ,लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमिटी में सभी दलों के सदस्यों ने एक राय बनाते हुए इसे खत्म करने पर सहमति जताई थी। पिछले साल इस सब्सिडी को कम भी किया गया था हालांकि अब इसे पूरी तरह से हटा दिया गया है ।






दिल्ली : संसद भवन में सांसदों को अब नहीं मिलेगा 12 रुपए में डोसा,सरकार ने सब्सिडी किया खत्म