पूर्णिया/संवादाता
अपराधियों ने गुलाब बाग के किराना कारोबारी विनोद अग्रवाल के पुत्र मुकेश अग्रवाल को गोली मारकर घायल कर दिया ।घायल व्यवसाई पुत्र को स्थानीय लोगों और परिजनों ने इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया है ,जहां उनका इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है ।
घटना के संबंध में घायल कारोबारी मुकेश के पिता विनोद अग्रवाल ने बताया कि वह और मुकेश मंडी समिति से दुकान बंद कर घर जा रहे थे, जैसे ही शास्त्री नगर स्थित अपने घर की गली में पहुंचे कि बाइक सवार दो लोगों ने अचानक आकर दोनों को रोका और हाथ से झोला छीनने की कोशिश करने लगे, तब तक मुकेश ने बाइक खड़ी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की इस पर एक अपराधी ने गोली चला दी, जो उसके कमर में लगी है ।
गोली चलाने के बाद अपराधी वापस बाइक लेकर फरार हो गए गोली चलने की आवाज सुनते ही गली में आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायल मुकेश को लेकर अस्पताल पहुंचे ।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना एसपी को दी इसके बाद नाका थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है ।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । पुलिस द्वारा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी तेज कर दी गई है।