मुख्य बातें
- 01- ‘ प्लेटोनिक ’ ( अमृता प्रीतम वाला…अशरीरी…रूहानी ) हो चुके ‘लव’ को जी रहे हैं नेताजी !
02- बाहरवाली के फेर में घरवाली को टार्चर करते रहते हैं जनाब
03- पिछले दिनों एक महिला के साथ नेताजी की कई अश्लील तस्वीरें हुई थी वायरल
04- कुकर्म के चलते खा रहे हैं जेल की हवा
प्रवीण गोविन्द /अतिथि संपादक।
सुपौल : यहां के कई नेताओं की लाइफ में राजनीति ही नहीं बल्कि रंगीन मिजाजियां भी काफी चर्चा में है। वाकई ” पावर ” बूढ़े राजनीतिज्ञों के लिए भी ” वियाग्रा” का काम करती है। जनाब प्रदेश के बड़े नेता हैं, सुपौल से ताल्लुक रखते हैं। उनकी महिला मित्र मंडली काफी लंबी-चौड़ी रही है। बढ़ती उम्र कहिए या फिर कुछ और आजकल नेताजी ‘ प्लेटोनिक’ ( अमृता प्रीतम वाला…अशरीरी…रूहानी ) हो चुके ‘लव’ को जी रहे हैं।
उन्होंने बाहरवाली के चलते कभी भी पत्नी को वह स्थान नहीं दिया जो उसे मिलना चाहिए था। वाकई, आज भी भारतीय नारी की कोई सानी नहीं है। अपने-अपने पति की हरकतों और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में सब पता रहने के बाद भी लोक-लाज का डर कहिए या कुछ और महिलाएं चुप्पी साधने में ही अपनी भलाई समझती हैं। कई उदाहरण हैं।
रंगीन-कामुक मिजाज खड़े कर रहे सवाल
एक पक्ष; नेता कोई देवता व ऋषि तो नहीं हुआ करते, वे भी तो मनुष्य ही हैं। उनका भी दिल धड़कता है। खैर, इन बहके मन-मिजाज की एक बड़ी वजह नेताओं द्वारा घोटालों में बटोरे गए करोड़ों रुपये भी है। बाहरवाली के चलते घर वाली को प्रताड़ित करना कहीं से भी उचित नहीं है। दूसरा पक्ष; कोई जब समाज में ऊंचे स्थान पर पहुंचता है, तो लोगबाग ताक-झांक करते ही हैं। उसपर पर भी अगर मामला बाहरवाली का हो तो फिर बात ही क्या। घर वाली-बाहरवाली के मामले को व्यक्तिगत मामला मानकर खारिज भी नहीं किया जा सकता। नेताओं को समाज का पथ-प्रदर्शक माना जाता है। ऐसे में रंगीन-कामुक मिजाज सवाल तो खड़े करते ही है।
फोर लेन सड़क पर गाड़ी मतलब नेताजी की रासलीला
सुपौल की धरती पर अधिकांश मामले विवाहोपरांत शारीरिक भूख की है। निश्चित तौर पर यह निदनीय के साथ ही चिंतनीय भी है। हां,स्वस्थ प्रेम कीजिए, लव करते हैं तो अरेंज़्ड’ विवाह भी कीजिए, राजेश रंजन ऊर्फ़ पप्पू यादव व सैयद शाहनवाज हुसैन की तरह।लेकिन शादीशुदा हैं तो अर्धागिनी को धोखा मत दीजिए।

कहावत है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते। सुपौल में ऐसे कई खद्दरधारी हैं जो कि साल-दर-साल से रासलीला कर रहे हैं। अब इस नेता को ही लीजिए, उनका ठिकाना प्रायः एक जगह नहीं रहा करता। वे प्रायः बाहरवाली के फेर में घरवाली को टार्चर करते रहते हैं।
यहां पर्दे के अंदर ही सही कई नेताओं की लव स्टोरी की चर्चा हुआ करती है। लेकिन; इसे प्यार कहना उचित नहीं होगा, यह शारीरिक आकर्षण है। प्रायः रसिक मिजाज नेता शादीशुदा हैं, यह अलग बात है कि दिल पर काबू नहीं रह पाता है। पिछले दिनों बीजेपी के ही एक नेता की एक महिला के साथ कई अश्लील तस्वीरें वायरल हुई। हालांकि नेताजी ने इसे विरोधियों की साजिश की संज्ञा दी। एक अन्य नेता हैं छोटे-बड़े हाउस आ-जा चुके हैं। इनके बारे में सर्वविदित है कि वे दिलफेंक हैं। नेताजी बुजुर्ग हैं, लेकिन आज भी रंगीन मिजाज पर काबू नहीं कर पाए हैं। फोर लेन सड़क पर जैसे ही उनकी गाड़ी दिखती है पर्दे के अंदर की बातें लोगों की जुबां पर आ जाती है। अब सरदार जी को ही लीजिए। पूर्व विधायक योगेन्द्र नारायण सरदार जनता दल के टिकट पर त्रिवेणीगंज (सुपौल) से जीतकर विधानसभा पहुंचा था। दुष्कर्म के दौरान लड़की ने पूर्व विधायक के नाजुक अंग को काट लिया था। उक्त मामले में 26 साल बाद दोषी करार देते हुए सरदार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आज की तारीख में वह जेल की हवा खा रहा है।
स्वतंत्रता के नाम पर स्वच्छंदता या उच्छृंखलता ठीक नहीं
जरा सोचिए, आप किसी के पति हैं। किसी के पिता हैं। क्या यह स्वतंत्रता के नाम पर स्वच्छंदता या उच्छृंखलता नहीं है? कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खास रिश्ता होता है| कहा तो यहां तक जाता है कि जोड़िया स्वर्ग में बनती हैं। और धरती पर उनका मिलन होता है। लेकिन स्वर्ग में बनी जोड़ी में जब खटास आती है तो जिंदगी नरक बन जाती है। बाहरवाली के चक्कर में
यहां के कई नेताओं ने घरवाली की जिंदगी को दोजख में तब्दील करके रख दिया है।

कई की रंगीन मिजाजियों के राज दफन
बहरहाल, इश्क का मतलब सभी जानते हैं और मुश्क यानी एक खास तेज लुभावनी सुगंध जो दुर्लभ प्रजाति के हिमालयी हिरण के शरीर की एक ग्रंथि में होती है। संस्कृत में इसे कस्तूरी कहते हैं। भले ही कहावत हो कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, लेकिन यहां कई नेताओं की रंगीन मिजाजियों के राज दफन हैं।
शाहनवाज और पप्पू ने प्यार किया तो निभाया

अब प्यार की बातें। सुपौल के ही पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हांजी सैयद शाहनवाज हुसैन हैं, उन्होंने प्यार किया तो निभाया। श्री हुसैन का प्रेम विवाह हुआ। शाहनवाज दंपति खुशीपूर्वक जीवन जी रहे हैं। कोसी के ही पूर्व सांसद सह जाप प्रमुख राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव हैं, श्री यादव ने भी पहले प्यार किया फिर शादी।