देश /डेस्क
दिल्ली पुलिस ने 83 विदेशी लोगो के खिलाफ चार्ज सीट दायर किया है ।पुलिस ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में विदेशियों पर सिकंजा कसते हुए चार्जसीट दायर किया है ।मालूम हो कि 20 चार्ज सीट पुलिस के द्वारा दायर किया गया है ।

ये सभी लोग जमात से जुड़े हुए है और टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे ।मालूम हो कि जमात के प्रमुख मौलाना साद के परिजनों का पासपोर्ट भी पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है ।
Post Views: 340