बिहार की आर्थिक स्थिति सुधारने में महिलाओं की अहम भूमिका -नीतीश कुमार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार/पूर्णिया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को जीविका के कार्यों को देखने के लिए पूर्णिया के धमधाहा प्रखण्ड के दमगड़ा पहुंचे ।जहां मुख्यमंत्री को जीविका दीदियों ने भव्य स्वागत किया ।सीएम ने जीविका अरण्य एग्रो के द्वारा मक्के की खरीद बिक्री की सराहना करते हुए कहा कि जीविका की दीदी पूरे बिहार में न सिर्फ आर्थिक विकास का कार्य कर रही है बल्कि सामाजिक और नैतिक विकास करने में भी लगी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में युवा पीढ़ी मोबाइल के काफी करीब आ गए हैं आप सब अभिभावक अपने युवाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान दें। जिनका की दीदी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की अनन्या एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जीविका दीदी मक्के की खरीदारी कर रही है वही केला मखाना जैसे कच्चे मालो से उत्पाद का निर्माण किया जा रहा है ।नीतीश कुमार ने कहा कि जीविका की दीदी अब स्कूल के छात्र छात्राओं के पोषक का निर्माण करेंगी साथ ही हॉस्पिटल के लिए बेडसीट का भी निर्माण जीविका दीदी ही करेंगी ।इस मौके पर पूर्णिया जदयू के वरिष्ट नेता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

बिहार की आर्थिक स्थिति सुधारने में महिलाओं की अहम भूमिका -नीतीश कुमार

error: Content is protected !!