किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ गांव के लोगों ने ग्राम देवता की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।हर वर्ष अगहन मास में ग्राम देवता की पूजा की परम्परा सदियों से चलता आ रहा है।
शंकर मोहन दास,श्री कांत कल्याणी,जनक प्रसाद दास, इन्द्र मोहन दास,अशोक कुमार दास,पशु दास,ढ़ोरी प्रसाद दास,मोटो दास,दीलीप दास,गंगा प्रसाद दास आदि ग्रामीणों ने बताया कि नया फसल का भोग ग्राम देवता को चढावा के रुप में चढाया जाता है।जिसमें नया धान का खीर प्रसाद के रुप में ग्राम देवता को चढाने के पश्चात आज से नए अनाज को खाने की शुरुआत सभी ग्रामीण करते हैं।

गांव के पुजारी ढ़ोरी प्रसाद दास,व चमन लाल दास इसे ग्राम महाराज की पूजा बताते है। पूजा में नया धान के चावल का अक्षत व गुड़ तथा खिर का भोग लगाते हैं। इस पूजा से गांव मे खुशहाली तथा अच्छी फसल होने की कामना ग्रम देवता से करते हैं और आज नया फसल खाने की शुरुआत की जाती है।