गलगलिया /चंदन मंडल
भारत नेपाल सीमा पर तैनात स एसएसबी की 41वीं वाहिनी के डी कम्पनी कादोमनीजोत कैम्प में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया. इस स्वच्छता पखवाड़ा समापन के मौके पर दौड़ व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया .
इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं में प्रथम , दूसरा तथा तृतीय स्थान वाले को एसएसबी द्वारा पुरस्कृत किया गया . इसके साथ ही एसएसबी की ओर से छात्र – छत्राओं को कराटे सिखाए गए. ट्रैनर ने छात्राओं को कराटे सिखाते हुए उनका हौसला बढ़ाया और बताया कि किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है और किस तरह से एसएसबी की मदद लेनी है .

मुख्य रूप से एसएसबी की कराटे ट्रेनर ने लड़कियां को किस तरह मनचलों को मुंहतोड़ जवाब देंगी. इसके बारे में बताया गया और उनका आत्मबल बढ़ाया. साथ ही छत्राओं का अकेले सुनसान जगह में भी अपनी आत्मरक्षा कैसी करनी यह भी बताया ताकि लड़कियां मुश्किल समय में आत्मरक्षा भी कर सकें. इसकी जानकारी दी गई और ट्रेनर ने छात्राओं को बताया कि कराटे आत्मरक्षा के लिए सिखाया जाता है .

यह एक कला के साथ स्वयं को सुरक्षित रखने की शक्ति है छात्राओं को बताया गया कि अगर कोई हाथ पकड़ता है या पीछे से अचानक पकड़ता है या आप पर हावी होना चाहता है तो उसे कैसे बचें सहित छात्राओं को विभिन्न तकनीक की जानकारी दी गई .इस मौके पर डी कंपनी कादोमनीजोत कैम्प के इंस्पेक्टर सहित काफी संख्या में एसएसबी जवान व व अन्य उपस्थित थे.