किशनगंज : मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर के बाद आपस में भिड़े बाइक सवार ,एक जख्मी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, टक्कर के उपरांत दोनो मोटरसाइकिल चालकों में हुई मारपीट जिसमे एक मोटरसाइकिल चालक हुआ जख्मी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप एलआरपी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल एवम बिरनिया की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़न्त हो गई।टक्कर के उपरांत दोनो मोटरसाइकिल चालकों में हाथापाई हो गई।

उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल चालक ने दूसरे मोटरसाइकिल चालक के ऊपर सड़क किनारे गिरे हुए पत्थर से उसका सर फोड दिया।


वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तुरन्त बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल चालक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी एवम दूसरे मोटरसाइकिल चालक को हिरासत में लेकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गए हैं।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना एवम मारपीट में घायल बिट्टू कुमार सिन्हा पिता बलदेव प्रसाद सिन्हा बिरनिया निवासी का प्राथमिक इलाज करवाकर उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है साथ ही साथ एक अन्य मोटरसाइकिल चालक रेहान आलम पिता मो शमीम झिलझिली निवासी को पुलिस हिरासत में लेकर अग्रतर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।वहीं दुर्घटना ग्रस्त दोनो मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज : मोटर साइकिल की आमने सामने टक्कर के बाद आपस में भिड़े बाइक सवार ,एक जख्मी

error: Content is protected !!