किशनगंज /संवादाता
श्रम कानून के विरोध में ट्रेड यूनियन एवं लेफ्ट संगठनों द्वारा आहूत राष्ट्रव्यापी बंद का जिले में कोई खास असर नहीं देखा गया ।जिले में अलग अलग संगठनों के बैनर तले केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ।मालूम हो कि अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ “ग्रुप सी” के बैनर तले संघ के अध्यक्ष आफक आलम के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया ।संघ के नेता अफाक आलम ने बताया कि डाकघर के कर्मियों ने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में डाकघर में ताला बंद किया है ।

श्री आलम ने बताया कि उनकी मांग है कि केंद्र सरकार पुरानी पेंशन पद्धति लागू करे , ट्रेड यूनियन अधिकार के खिलाफ आक्रमण बंद हो ,कर्मचारी के डीए और डीआर को चालू किया जाए साथ ही न्यूनतम पे फिटमेंट फार्मूला को लागू करने ,सात सीपीसी के विसंगतियों को दूर करने के साथ साथ निजीकरण को बंद करने और नए पदों पर बहाली करने एवं अन्य मांगों के समर्थन में तालाबंदी की गई है ।बंद के दौरान सचिव राजकुमार सिंह , एसएन शर्मा , विनीता साहा , राजू कुमार सिंह, विजय पंडित ,संजय कुमार सिंह ,मोहम्मद महमूद आलम ,प्रणव प्रभाकर ,अलख चंद्र बोशाक, विष्णु कुमार सहित अन्य डाक कर्मचारी शामिल रहे ।