किशनगंज /विजय कुमार साह
बहादुरगंज के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने गुरुवार को टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिले। ज्ञात हो कि बहादुरगंज विधानसभा से इस बार चुनाव हारने के बाद पहली बार टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। स्थानीय लोगों से मिलकर समस्या से भी अवगत हुए। पूर्व विधायक तौसीफ आलम बहादुरगंज विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं।
उन्हें इस क्षेत्र की जनता से काफी लगाव रहा है।वे इस बार चुनाव हारने के बाद भी सीधे जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लोगों की समस्या से अवगत हो रहे हैं। इसी क्रम में भोरहा,धवेली, झाला, डाकपोखर, मटियारी इत्यादि कई पंचायतों का दौरा कर जनप्रतिनिधि एवं समर्थक व कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव के परिणाम पर चर्चा की। वहीं पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने कहा कि वे हमेशा जनता के बीच रह कर आये हैं और आज भी जनता के बीच हैं।वे जनता के लिए हर दुःख दर्द एवं हर समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे।
मौके पर पूर्व जिला पार्षद शौकत अली कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी मुस्ताक शमसी, मुस्ताक आलम, नौशाद आलम, फैज तलब, कादिर आलम, ज़हरूल आलम, अबू सुभान रिजवी, मुखिया निजामुद्दीन, फारूक आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।