नक्सलबाड़ी : 12 किलोमीटर साइकिल चलाकर सपना मुंडा जाती थी स्कूल ,अब बनेगी डॉक्टर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सपना ने गांव का नाम किया रौशन ,गांव में खुशी का माहौल

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बल्कि निर्धारित लक्ष्य, लगन और कठिन मेहनत से प्रतिभावान लोग मंजिल पाकर समाज में एक आदर्श स्थापित कर देते हैं एवं स्वयं प्रेरणा बनकर उन जैसे लड़कियों के अंदर लक्ष्य को हासिल करने के प्रति जुनून पैदा करते हैं.ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है ।

एक छोटे से कस्बे के खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी स्थित फूलबाड़ी चाय बागान के आदिवासी निवासी 20 वर्षीय सपना मुंडा ने, जो डॉक्टर की पढ़ाई के लिए चयनित होकर अपने गांव का नाम रोशन कर दिया है. बताते चलें कि सपना मुंडा अपने घर से हर दिन 12 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर स्कूल जाती थी . इस तरह से उसने अपनी उच्च माध्यमिक की पढ़ाई की.

अब डॉक्टर की पढ़ाई के लिए चयनित होकर उसने न सिर्फ अपने गांव बल्कि दार्जीलिंग जिले का नाम भी रोशन किया. सपना मुंडा की यह सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा जिला महासचिव मनोरंजन मंडल, सचिव उत्तम सिंह व समाजसेवी आकाश लामा सपना मुंडा के घर पहुंचकर शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया तथा भाजपा की ओर से हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया.

नक्सलबाड़ी : 12 किलोमीटर साइकिल चलाकर सपना मुंडा जाती थी स्कूल ,अब बनेगी डॉक्टर