किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
जिले के बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार कार्ड सेंटर बीते दो माह से बन्द रहने के कारण आमजनो को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
बताते चलें कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीस पंचायत एवम नगर क्षेत्र अंतर्गत 18 वार्ड में कुल चार आधार कार्ड सेंटर विभाग की ओर से बनाया गया था।जिसमे दो आधार कार्ड सेंटर प्रखंड मुख्यालय एवम दो आधार कार्ड सेंटर गांगी एवम देशियाटोली पंचायत में विभाग के निर्देशानुसार बनाया गया था।परंतु प्रखंड मुख्यालय स्थित दोनो आधार कार्ड सेंटर बन्द हो जाने से प्रखंड क्षेत्र की आधी आबादी से अधिक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो माह से लगातार आधार कार्ड सुधार एवम आधार कार्ड निर्माण हेतु दर्जनों लोग प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार कार्ड सेंटर पर आते हैं एवम बेरंग होकर वापस होकर जाते हैं।
वहीं इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित दोनो आधार कार्ड संचालकों के विरुद्ध अवैध रूप से राशि उगाही का मामला प्रकाश में आया था जिस कारण दोनो आधार कार्ड केंद्रों को बंद कर दिया गया है।नए शिरे से आधार कार्ड सेंटर संचालन हेतु आवेदन लिया गया है जल्द ही विभाग की ओर से नए संचालकों को नियुक्त कर आधार कार्ड सेंटरों को पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा ताकि आमजनो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।