नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
आगामी 26 नवंबर को आयोजित देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन , केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ , कर्मचारियों व अधिकारियों के लगातार संकट उत्पन्न करने के विरोध में मंगलवार को सीपीआईएम व कांग्रेस की एक रैली निकाली गई।
यह रैली पीडब्ल्यूडी मोड़ से शुरु होकर बतासी पहुंच कर खत्म हुई। इस दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी व कमरतोड़ महंगाई, गुलामी के चार श्रम कोड कानूनों, कंपनी राज-निजीकरण और देश के संसाधनों को बेचने तथा संविधान व लोकतंत्र पर हमले के खिलाफ आयोजित 26 नवम्बर की यह देशव्यापी हड़ताल मोदी सरकार को करारा राजनीतिक जवाब होगा.

कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा देश की अर्थव्यवस्था कोयला,पेट्रोलियम, इस्पात, भारी अभियंत्रण, रेलवे, नेशनल हाइवे, हवाई अड्डा समेत तमाम संस्थानों को देसी विदेशी पूंजीपतियों के हाथों कौड़ी के मोल बेचा जा रहा है. ऐसी राष्ट्र विरोधी को देश का मजदूर वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा.
वहीं सीपीआईएम के रामकुमार क्षेत्री ने कहा जब से भाजपा सत्ता में आई है तब से एक भी काम ऐसा नहीं किया गया, जिससे लोगों को राहत प्राप्त होती. उन्होंने कहा भाजपा की अपनी सरकार के दौरान देश के लोगों की हो रही दुर्गति को देखकर भी क्यों आंखें बंद किए हुए हैं ? उन्होंने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली भाजपा के राज में आज किसानों की अत्यधिक दुर्दशा हो रही है .
इस मौके पर सीपीआईएम नेता बादल चंद्र सरकार, रामकुमार क्षेत्री,तूफान दे, मोहन क्षेत्री व कांग्रेस के नेता करीम खान, मानिक बर्मन, संतोष सिंह, मिलन सिंह सदानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.