किशनगंज :हत्या के आरोप में बहादुरगंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज पुलिस ने हत्या के आरोप में नटवापारा पंचायत के सकौर गांव के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सकौर गांव में दिनांक 26.03.2020को धान के खेत में दिन के ग्यारह बजे गले में रस्सी लगी एक लड़की का शव बरामद हुआ था।

जिसकी सूचना पर बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाकर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई थी। मृतिका के पिता सबाबुल हक पिता स्व ताजोद्दीन ने पुलिस के समक्ष अपनी पुत्री की हत्या होने की आशंका जताते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई थी।

बहादुरगंज थाना में थानाध्यक्ष के माध्यम से मृतिका सोबी बेगम के पिता सबाबुल हक के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गए थे।इसी कड़ी में बीती रात बहादुरगंज पुलिस ने साहफाज आलम पिता जुबेर आलम एवम मो यजदान पिता मो उस्मान दोनो साकिन सकौर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का कार्य किया है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर्मियों के द्वारा वैज्ञानिक तरीके से करते हुए मामले में संलिप्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया जा चुका है।वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में सोबी बेगम की हत्या दोनो ने मिलकर की थी एव शव को धान के खेत में फेंककर मौके से भाग निकले थे।

किशनगंज :हत्या के आरोप में बहादुरगंज पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल