किशनगंज :आग से दर्जनों घर हुए खाक ,तीन मोटर साइकिल भी जले ,लाखो का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान


जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत टीपीझाड़ी पंचायत के नदियागच्छ गांव के वार्ड 02 में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई . जिससे लाखों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.घटना रविवार देर शाम की है जब देखते ही देखते आग से दर्जनों घर जल कर खाक हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में झोपड़ीनुमा करीब 60 घर जलकर राख हो गए ।आग से तीन मोटर साइकिल और लाखो की सम्पत्ति का नुकसान है ।आग बुझाने के लिए बंगाल के इस्लामपुर से दमकल कि गाड़ियों को बुलाया गया जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका ।

वहीं घटना की सूचना पा कर जिला मुख्यालय से एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगो को राहत का भरोसा दिया है ।घटना के बाद पीड़ितो का रो रो कर बुरा हाल है और पीड़ितो का कहना है कि सारी जमा पूंजी इस आग ने छीन लिया है । आखिर अब कैसे उनका संसार चलेगा

किशनगंज :आग से दर्जनों घर हुए खाक ,तीन मोटर साइकिल भी जले ,लाखो का नुकसान