बंगाल :देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल

आगामी 26 नवंबर को आहूत बंद को सफल बनाने के लिए सीपीआईएम एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन स्थानीय सीपीआईएम के पार्टी कार्यालय में किया गया.


इस बैठक में केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ व ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही सीपीआईएम व कांग्रेस की ओर से भारत में 26 नवंबर को हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ, कर्मचारियों, अधिकारियों के अधिकार लगातार संकट उत्पन्न करने के विरोध में एक रैली निकाली जायेगी की बात कही गई ।

बैठक में नेताओ ने बताया कि मंगलवार को सीपीआईएम व कांग्रेस की ओर आयोजित यह रैली पीडब्ल्यूडी मोड़ से शुरु होकर बतासी पहुंच कर खत्म होगी.इस बैठक में सीपीआईएम नेता बादल चंद्र सरकार, रामकुमार क्षेत्री,तूफान दे, मोहन क्षेत्री व कांग्रेस नेता करीम खान, मानिक बर्मन, संतोष सिंह, मिलन सिंह सदानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

बंगाल :देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित