बिहार : एआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान को हिंदुस्तान शब्द से है आपत्ति ,सदन के पहले ही दिन मचा बवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /डेस्क

सोमवार को बिहार विधान सभा के पहले सत्र में नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई गई ।  शपथ ग्रहण के दौरान अचानक एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान द्वारा हिंदुस्तान नाम पर आपत्ति जता कर नया विवाद पैदा कर दिया ।

दरअसल सदस्यता ग्रहण के क्रम में अख्तरुल ईमान का नाम जैसे ही सदस्यता की शपथ के लिए पुकारा गया वैसे ही उन्होंने खड़े होकर हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जता दी. अख्तरुल ईमान ने उर्दू में शपथ लेने की इच्छा जाहिर की लेकिन चूंकि उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताया और प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी से भारत नाम इस्तेमाल करने की मांग कर डाली ।

विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि हिंदी भाषा में भारत के संविधान की शपथ ली जाती है. मैथिली में भी हिन्दुस्तान की जगह भारत शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उर्दू में शपथ लेने के लिए जो पत्र मुहैया कराया गया है उसमें भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया है. विधायक ने कहा कि वह भारत के संविधान की शपथ लेना चाहते हैं ना कि हिंदुस्तान की संविधान की.

शपथ ग्रहण के दौरान सदन में अचानक विधायक अख्तरुल ईमान की बात सुन शपथ दिला रहे प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी हैरान हो गए. और इस बाबत जीतन राम मांझी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है.

ये परंपरा रही है हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल बहुत पहले से ही होता आ रहा है, लेकिन इसका एआईएमआईएम के विधायक पर कोई असर नहीं पड़ा और वह अपने बात पर अडे रहे ।पूरा मामला जैसे ही मीडिया में उजागर हुआ उसके बाद सभी अख्तरुल ईमान के इस कदम की निन्दा कर रहे है ।

मालूम हो कि एआईएमआईएम के कुल 5 विधायक इस बार जीत कर बिहार विधान सभा पहुंचे है और पहले ही दिन प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के बाद लोगो का कहना है कि श्री ईमान ने सीमांचल की धरती को बदनाम किया है ।

वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगो का कहना है कि अख्तरूल ईमान को सदन से निलंबित कर दिया जाना चाहिए ।

बिहार : एआईएमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान को हिंदुस्तान शब्द से है आपत्ति ,सदन के पहले ही दिन मचा बवाल