किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ एक मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्घरिया गांव से छठ पूजा के दौरान छठ घाट से एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।जिसकी सूचना वाहन मालिक विनोद कुमार सिन्हा ने बहादुरगंज थाने में दी थी।वाहन चोरी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपनी टीम के साथ चोरी हुए मोटरसाइकिल की तलाश में जुट गए थे।
तभी बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर चर्घरिया गांव निवासी पप्पू कुमार हरिजन पिता रतन लाल हरिजन के घर से चोरी हुए मोटरसाइकिल को बहादुरगंज पुलिस ने बरामद किया।साथ ही साथ मोटरसाइकिल चोर पप्पू कुमार हरिजन पिता रतन लाल हरिजन को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 330/20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।वहीं उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पप्पू कुमार हरिजन इससे पूर्व भी मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में बहादुरगंज थाना से जेल भेजा जा चुका है।आरोपी से पूछताछ की गई है।गिरोह के अन्य सदस्यों की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।