देश :नेटफ्लिक्स के खिलाफ भड़का आक्रोश , एमपी के गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

देश में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स के बहिष्कार की मांग तेज हो चुकी है ।ताज़ा मामला रविवार का है जब नेटफ्लिक्स के खिलाफ लोगो का गुस्सा फुट चुका है और नेटफ्लिक्स पर हिन्दुओं कि भावना से खिलवाड़ का आरोप लगा है ।

दरअसल  नेटफ़्लिक्स के एक सीरीज़ ‘अ सूटेबल बॉय’ के कुछ दृश्य जो कि मंदिर में फिल्माए गए है और मंदिर में किस करते हुए दिखाया गया है को लेकर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर  #BoycottNetflix ट्विटर पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है ।

ट्विटर पर लोगो का कहना है कि इस कार्यक्रम के एक सीन में एक लड़का और लड़की मंदिर प्रांगण में चुंबन कर रहे हैं और पीछे भजन चल रहे हैं.आपत्ति इस बात पर भी जताई जा रही है कि कार्यक्रम की पटकथा के अनुसार एक हिंदू महिला एक मुस्लिम युवक को प्रेम करती है.

ट्विटर यूजरो का कहना है कि फिल्म में लव जेहाद को बढ़ावा देने के लिए उक्त सीन को डाला गया है साथ ही कहना है कि इससे पूर्व भी नेटफ्लिक्स के द्वारा कई बार हिन्दुओं की भावना से खिलवाड़ किया गया है ।

वहीं पूरे मामले पर गौरव तिवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होने मध्य प्रदेश के रीवा में नेटफ्लिक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है ।

दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार भी इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अख्तियार कर चुकी है और  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन आपत्तिजनक दृश्यों को एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है और पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट की जांच कराने के निर्देश जारी किया है ।


अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “एक ओटीटी मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर “अ सूटेबल बॉय” कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे मैं आपत्तिजनक मानता हूं. एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति चुंबन के दृश्यों को फ़िल्मा रहा है और पीछे भजन जैसा चल रहा है. लगातार दो-तीन बार इस तरह का किया है. जो मुझे लगता है कि भावनाओं को आहत करता है ।

श्री मिश्रा ने कहा किमैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो इसकी जांच करे और जांच में जो भी मामला सामने आता है उससे अवगत करवाए ताकि करवाई सुनिश्चित की जा सके ।


नेटफ्लिक्स के इस वीडियो के सामने आने के बाद  अभी तक एक लाख के करीब ट्विटर यूजर ने बॉयकॉट नेटफ्लिक्स हस्टेग के साथ ट्वीट कर अपनी नाराज़गी जाहिर कि है अब देखना है कि सरकार ऐसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली प्लेटफॉर्म पर क्या कार्रवाई करती है। 

देश :नेटफ्लिक्स के खिलाफ भड़का आक्रोश , एमपी के गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश