नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल
पानीटंकी छठ पूजा युवा कमिटी की ओर से शनिवार को छठ व्रत के उपलक्ष्य में पानीटंकी घाट पर छठ व्रतियों के बीच कम्बल वितरण किया गया।
इस संबंध में युवा कमिटी के संतोष सिंह ने बताया पानीटंकी छठ पूजा युवा कमिटी की ओर से छठ पूजा के उपलक्ष्य में 60 जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच गर्म कपड़े कम्बल वितरण किया गया।

साथ ही लोगों के बीच 1000( एक हजार) मास्क भी वितरण किया गया। इस अवसर पर पानीटंकी एसएसबी के इंस्पेक्टर विवेक शर्मा, पुलिस पोस्ट के ओसी गौतम साह , कमिटी के अध्यक्ष रोशन गोस्वामी , सचिव ओम यादव, कोषाध्यक्ष संजीव पोद्दार, सदस्य शिवकुमार गुप्ता, रमेशर साह, संतोष झा , संतोष सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Post Views: 204