देश /डेस्क
प्रख्यात कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज छापा मारा। जानकारी के मुताबिक भारती और उनके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने का आरोप है। NCB ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
एनसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई । NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।
इससे पहले, ड्रग्स केस में 20 नवंबर को अर्जुन रामपाल NCB के ऑफिस पहुंचे, जहां उनसे ड्रग्स केस में घंटों पूछताछ हुई। अर्जुन से पहले उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से दो दिन पूछताछ की गई थी। इसके बाद कोर्ट ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल को बार्टेल को 25 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।एनसीबी द्वारा लगातार बॉलीवुड में छापेमारी की जा रही है और अभी तक कई बड़ी फिल्मी हस्तियां एनसीबी के सिकंजे में आ चुकी है ।