किशनगंज :गुलनाज के दरिंदो की फांसी की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

वैशाली में हुई गुलनाज के साथ दरिंदगी की घटना के विरोध में गुरुवार की संध्या टेढ़ागाछ प्रखंड के बलुआ जागीर में युवा संगठन बलुआ कलियांगज बैनर तले कैंडल मार्च निकाला गया। विरोध मार्च हाफिज असरफ,समसाद आलम केनेतृत्व मे कलियागंज सिनेमा हॉल से निकाला गया।जो कैंडिल मार्च मवेशी हाट होते हुए मदरसा चौक होते हुई बलुआ जगीर में संपन्न हुआ।विरोध मार्च के दौरान एक स्वर में दोषियों को फांसी की सजा की मांग की,ताकि देश की दूसरी बेटी के साथ इस तरह का जघन्य अपराध करने में हजारों बार सोचें।

इस दौरान युवा नेता हाफिज असरफ ने कहा कि सरकार को चाहिए कि दरिन्दगी करने वाले अपराधी को स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को फांसी दे। पीड़ित गुलनाज के परिवार को ₹एक करोड़ की मुआवजा और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए, कैंडिल मार्च में सिकटी प्रमुख खुर्शीद आलम,जुनैद आलम,राज शर्मा,समसाद आलम,रागिब रजा,असफाक इकबाल, हकीम आलम,सद्दाम हुसैन, नॉमीर रजा,राहिल आलम,मेहराज आलम,राजू चौधरी, आसिफ रजा,अकील रजा,दिलफरोज आलम,मुनाजिर आलम,मंजूर आलम,हस्सान आलम,फिरोज आलम,पप्पू ,आसिन आलम सहित सेकड़ो लोग कैंडिल मार्च में शामिल हुए।

किशनगंज :गुलनाज के दरिंदो की फांसी की मांग को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

error: Content is protected !!