देश :सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख से हुई कम,48 हजार से अधिक नए मरीज मिले

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पिछले 24 घंटों में COVID19 के 48,648 नए मामले आने के बाद देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,88,851 पहुंच चुकी है ।वहीं 563 नई मौतों के बाद मौतों की संख्या 1,21,090 है।

मालूम हो कि 9301 की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 5,94,386 हो गई।मालूम हो कि 57,386 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए है । देश में अभी तक 73,73,375 ठीक हो चुके है ।

आईसीएमआर ने बताया कि कल (29 अक्टूबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,77,28,088 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,64,648 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

देश :सक्रिय मरीजों की संख्या 6 लाख से हुई कम,48 हजार से अधिक नए मरीज मिले