किशनगंज :भारत नेपाल सीमा से सटे सुदूरवर्ती देहाती इलाकों में बने मतदान केंद्रों का इलेक्शन ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

मंगलवार को दिघलबैंक प्रखंड के सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र सिंघीमारी पंचायत के बूथ संख्या एक एवं दो का निरीक्षण करने चुनाव आब्जर्वर डॉ रज्जू एमटी (आईएस) पहुंचे. प्रखंड के कनकई नदी के उस पार डाकूपारा, पलसा गांव पहुंचना आज भी जोखिम भरा है.ऑब्जर्वर श्री रज्जू एमटी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन साह,स्थानीय पुलिस पदाधिकारी, एसएसबी जवान नाव पर चढ़कर नदी को पार करते हुए, कुछ दूर पानी तैरकर तो दूर बाँस के चचरी पर चढ़कर कीचड़ पार करते हुए ऑब्जर्वर साहब डाकूपाड़ा बुथ पहुंचे,

गांव पहुंच कर उन्होंने वहा बुथ का निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय लोगों से बात की ,सुदूर सीमावर्ती क्षेत्र में बसे आदिवासी टोला पहुँच कर ऑब्जर्वर साहब स्थानीय लोगों से मिले. उन्होंने लोगों से बातचीत की मतदान कब है साथ ही उन्होंने लोगो को चुनाव की जानकारी भी दी एवं अधिक से अधिक लोग मतदान करें.डरे नही की अपील डॉ रज्जू के द्वारा कि गई ।

ऑब्जर्वर श्री एमटी ने सीमावर्ती क्षेत्र पहुंचकर बॉर्डर का मुआयना भी कियाएवं एसएसबी अधिकारी एवं नेपाली एपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की । श्री रज्जू ने आपसी तालमेल के साथ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बारे में निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब एवं जाली नोट की तस्करी ना हो इस पर रोक लगाने को लेकर आपसी तालमेल सुनिश्चित करें.

नेपाली एपीएफ अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया की सीमावर्ती क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा उसके रोक थाम को लेकर पूरी मदद करेंगे.उसके बाद ऑब्जर्वर करुवामनी पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गन्धर्वडांगा बुथ पहुचे ,बुथ निरीक्षण के बाद कुछ निर्देश अधिकारियों को दिए । इस अवसर पर प्रखंड आवास पर्यवेक्षक राजेश कुमार, कोडोबाड़ी थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला सहित अन्य सुरक्षा बल साथ थे.

किशनगंज :भारत नेपाल सीमा से सटे सुदूरवर्ती देहाती इलाकों में बने मतदान केंद्रों का इलेक्शन ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण